Saturday 20 December 2014

तारीफ़ / Praise / Appreciation

तारीफ़ / Praise / Appreciation
Be liberal in praise. Praise is also manifestation of love and respect. Say whatever good you see in someone. It energizes the person to do even better. It brings happiness and self respect for the person being praised. It makes the relationships better. Take care that the praise is true or real. False praise becomes flattery done to take undue benefits.
दूसरों के मामले में हमें तारीफ़ करने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए. हमें जिसकी जो बात अच्छी लगे उसे ज़रूर कह देनी चाहिए. तारीफ इंसान को संतुष्टि और नई ऊर्जा देती है और उसका स्वयं के प्रति सम्मान बढ़ाती है. प्रशंसा से आपसी सद्भाव भी बढ़ता है. 
लेकिन तारीफ़ में झूठ की  मिलावट कभी नहीं होनी चाहिए. झूठी तारीफ़ चमचागिरी या चापलूसी कहलाती है क्योंकि उसमे ईमानदारी की कमी और स्वार्थ की अधिकता होती है. पीठ पीछे की गई तारीफ तो और अधिक विश्वसनीय होती है. निंदा की तरह अनुपस्थिति में की गई तारीफ भी घूम फिर कर उस व्यक्ति तक पहुँच ही जाती है.
कई लोग इसलिए असंतुष्ट, नाखुश और बीमार रहते हैं की वे खूब मेहनत करते हैं किन्तु अपेक्षित फीडबैक, प्रशंसा, शाबासी, प्रोत्साहन और सम्मान नहीं मिलती. धीरे धीरे वे काम करना ही छोड़ देते हैं. अच्छा बॉस तारीफ़ के बल पर खूब काम ले सकता है.
हालांकि आत्मसंतुष्टि और स्वमान या आत्मसम्मान में रहने वाले व्यक्ति के लिए ये चीज़ें बहुत ज़रूरी नहीं होती पर उसके लिए बहुत अभ्यास, साधना और आत्मचिंतन की ज़रुरत होती है. साथ ही हमारी जो तारीफ की जा रही है उसकी सच्चाई परखने में भी हमें सक्षम होना चाहिए ताकि हम किसी के द्वारा सिर्फ इस्तेमाल न किया जाएँ.
तारीफ कितनी की जाए, किन शब्दों में की जाए ये भी ध्यान देने योग्य बातें हैं. खास तौर पर पुरुष द्वारा सहकर्मी स्त्री की या स्त्री द्वारा सहकर्मी पुरुष की प्रशंसा करते हुए बहुत सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उस का कुछ अन्य अर्थ न निकला जाए.

Friday 19 December 2014

Why we lose friends?

FRIENDSHIP LOSS / BREAK UP

  Why we lose friends? Which mistakes we do? We keep our standards too high that nobody fits in. We search for perfection in everybody. We do not ignore or forgive their weaknesses. We expect more than they are able to do. We do not realize / keep in mind that no two people are same in this world. Everyone will behave differently guided by his thoughts, values and attitudes (sanskaars). We feel bad when they do not miss our presence. We do not allow them time away from us. We try to make them our property.
     We interfere in their lives to an extent not desirable. We do not see that they are uneasy to disclose everything or uneasy to come too close.We do not have hundred percent trust. We make guesses about them. We do not become ready to repair some of our ways / behaviour they dislike.We want to tie them to ourselves. Do not allow them to make other friends. When we try to possess them ...........we lose them.
      दोस्ती क्यों छूट जाती हैं? हम क्या गलती करते हैं?  
  • असल में हम अपने दोस्त के प्रतिमान बहुत ऊंचे बनाते हैं. हम उनमे परफेक्शन ढूंढते हैं. उनकी कमियों को माफ़ नहीं करते. उनसे बहुत उम्मीदें और अपेक्षाएं रखते है.
  • हम भूल जाते हैं की दुनियां में कोई दो व्यक्ति एक से नहीं हो सकते. हर कोई अपने विचरों, मूल्यों और संस्कारों के अनुसार व्यवहार करता है.
  • वे हमे मिस न करें तो हमें अच्छा नहीं लगता. अपने से दूर समय नहीं बिताने देते. उन पर बहुत अधिक हक जमा लेते हैं. 
  • उनके जीवन में अत्यधिक दखल देते हैं. उनके असहज होने का भी ध्यान नहीं रखते.
  • उन पर अविश्वास करते हैं, शक करते हैं और उनके बारे में अंदाज़े लगते हैं.
  • जो उन्हें बहुत अखरती हैं हम अपनी उन कमियों को दूर नहीं करते.
  • उन्हें अपने से ही बाँध कर रखना चाहते हैं. अन्य दोस्त बनाने की आज़ादी नहीं देते. .....................और फिर       उन्हें खो देते है.
    

Saturday 4 October 2014

इच्छाएँ / wants / desires


Problem is not that our desires are not fulfilled but when we desire much then problems arise. We forget to use 'full stops' but continue to use 'commas'.

Its God's direction that- TRY TO NURTURE ONLY ONE DESIRE- i.e. TO BECOME RIGHTEOUS. 



मुश्किल हालत में ईश्वरीय सहारा / God's support in tough times

ईश्वरीय सहारा / God's support
किसी परिवार के सभी लोग आपस में बहुत प्यार करते है. लेकिन कभी कभी जब हालात खराब होते हैं हर एक किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा होता है. सभी की शक्ति क्षीण हो जाती है. बहुत लगाव या मोह के कारण परिवार के सभी लोग एक दूसरे का दुःख अपने अंदर समा लेते हैं. तब कौन किस को शक्ति दे जब सभी खाली और दूसरे पर निर्भर हों. सब नीचे की तरफ जा रहे होते हैं. कोशिश में लगे भी होते हैं कि  फिर उठ लें. पर समय बहुत लगता है. तब एक ईश्वर का ही सहारा होता है जो हमसे कुछ मांगते नहीं. हमेशा सिर्फ देते हैं प्रेम, शांति, सुकून, सहारा, दिलासा, शीतलता, शक्ति और बहुत कुछ और भी. अपने को भरपूर करने के बाद इंसान दूसरों से मांगता नहीं बल्कि उनका ही सहारा बनता है. अब कुचक्र कि बजाए सुचक्र का निर्माण होता है.

Members of any family love each other. But when circumstances are not right everybody in the family is faces internal struggle. All become powerless. Because of too much attachment they absorb the pain of other members also. No body is left to empower the others. Who can be the giver when everybody is empty. Everybody looks towards others for help and support and shows dependence for survival. Everybody keeps slipping downwards. They try hard to recover but it may take a long long time and the result may not always be pleasant. At that time God only is the best support. HE will not ask anything. he will be just listening and giving Love, peace, respite, sympathy, power and much more. When a person / soul becomes charged after surrendering to God and remembering Him continuously then he is able to distribute the strength to others. He no more ASKS but GIVES. Thus a positive cycle is created.

Monday 29 September 2014

दिव्य दृष्टि और आत्म साक्षात्कार / Divine sight and self realization

Clairvoyance: Vision beyond the capability of normal eye.
If we have a strong will / wish / desire, if we are pure by heart, and if its GOD's will also then HE gives us that magical eye which people dream about. He makes us see human SOUL and see HIM- the SUPREME SOUL. We can see it with open eyes, in our best senses, without anyone's help or guidance or influence, without going into deep meditation for hours. We can have this divine eye not for just a moment but for hours or days. Nobody else may know what you are experiencing by sitting or standing right beside him. no camera will be able to catch that sight but our eyes will. Soul and God are not physical energies or things to captured by normal eye or any camera. God will make you believe it. There will be no doubts left. he will fill you up to brim. Problem is that nobody else will believe it unless he or she himself has the same experience. But it  transforms our life and people have a little idea of what is happening to us.

तीव्र ईच्छा हो, नियम पूरे करें और ईश्वर की हम पर कृपा हो तो ईश्वर दिव्य दृष्टि भी देते हैं, आत्मा का साक्षात्कार करने के लिए, खुली आँखों से, पूरे होशो हवास में, बिना किसी के निर्देशन या प्रभाव में आए, गहन ध्यान में जाए बिना, और क्षण भर को नहीं घंटों तक भी. लेकिन पास बैठा दूसरा व्यक्ति देख न सके. हमारा कैमरा पकड़ न सके. आत्मा भौतिक ऊर्जा जो नहीं जिसे सामान्य आँख या कोई भौतिक साधन की मदद से देख सकें. ये तो न भीगे, न सूखे, न जले, न कटे, न बने, न मिटे. ईश्वर पूरी तसल्ली करवा देते हैं. भ्रम की कोई गुंजाईश नहीं छोड़ते. विडंबना ये है की किसी दूसरे के अनुभव पर यकीन कतई नहीं होता. स्वयं देखें तो असलियत आँख खुले और जीवन बदल जाए.


जीवन का अर्थ और आनंद / Understanding life and its pleasure


The pleasure of life is in 

  • Understanding  the best possible and most beautiful meaning of the life's circumstances .
  • Forgetting the painful past as soon as possible.
  • Forgiving people even if they do not deserve it.
  • Appreciating the beauty of nature and respecting its resources.
  • Realizing that no one can hurt us without our own permission. Hurt is created by ourselves not by others. They just provide stimuli.

Monday 12 May 2014

First Post dedicated to GOD.

पहली पोस्ट ईश्वर के नाम.

जीवन के दाता, साँसों के स्वामी, ये नैया की पतवार तुझको समर्पण,
प्राणों से प्यारे भगवन हमारे, तुझे तेरा सब कुछ समर्पण समर्पण.

-ये गीत जिस ने  भी लिखा  है  मुझे बहुत प्रिय है.

हे परमपिता परमात्मा ये ब्लॉग भी आपको अर्पण. इस पर जो भी कुछ मैं लिखूं वो भी आपको अर्पण.

O Supreme Soul, Supreme Father, Almighty GOD, this Blog and All its posts are dedicated to you.