Think yourself a soul , a tiny point of light and remember GOD as a tiny point of light. The moment you do so you become connected to him........
- Energy / powers start flowing from Him to You.
- The purifying process of the soul starts automatically. Virtues start pouring in replacing the evils or weaknesses.
- Fortune comes and brings bliss, peace, love, happiness, etc. with it.
- We start getting more than what can we imagine.
अंतर्मुखी हो कर, स्वयं को ज्योतिबिंदु आत्मा समझ कर , ज्योतिबिंदु परमात्मा को याद करते ही हम उससे जुड़ जाते हैं और .....
- उसकी शक्तियों का प्रवाह हम में होने लगता है.
- इससे आत्मा का शुद्धिकरण होता है. अवगुण बाहर होने लगते हैं और गुणों का आगमन होता है.
- भाग्य का उदय होता है और सुख- शांति, प्रेम व आनंद की अनुभूतियाँ बढ़ने लगती हैं.
- हमें उससे भी अधिक मिलने लगता है जितनी हम उम्मीद करते हैं.