संस्कृतीकरण भारत में देखा जाने वाला विशेष तरह का सामाजिक परिवर्तन है। इसका मतलब है वह प्रक्रिया जिसमें जातिव्यवस्था में निचले पायदान पर स्थित जातियाँ, रहन सहन और संस्कार परिवर्तन द्वारा, ऊँचा उठने का प्रयास करती हैं। ऐसा करने के लिए उच्च या प्रभावी जातियों के रीति-रिवाज़ या प्रचलनों को भी अपनाया जाता है । शाकाहार को अपनाना, प्रतिदिन स्नान करना, साफ़ वस्त्र पहनना, आदि इसके कुछ उदाहरण हैं. इसका उद्देश्य होता है पहले से बेहतर व अधिक सम्मानजनक जीवन जीना.
Thursday, 25 June 2020
Saturday, 13 June 2020
Corona and God
किसी ने लिखा है...
कहाँ बैठ कर लिख रहा है लेख सारा
खुदा हमको तो तूने हैरान कर दिया
कड़ी रह गई रेलें बसें और जहाज
फ़ालतू पल में सारा सामान कर दिया
सब आस्तिक नास्तिक देख रहे हैं
मालिक एक है ये तूने ऐलान कर दिया
एक मिनट का जिसके पास समय न था
कैद घरों में वो इंसान दिया
अब तेरी रज़ा है और तू ही जानता है
हमारा क्या फायदा क्या नुकसान कर दिया
कहाँ बैठ कर लिख रहा है लेख सारा
खुदा हमको तो तूने हैरान कर दिया
कड़ी रह गई रेलें बसें और जहाज
फ़ालतू पल में सारा सामान कर दिया
सब आस्तिक नास्तिक देख रहे हैं
मालिक एक है ये तूने ऐलान कर दिया
एक मिनट का जिसके पास समय न था
कैद घरों में वो इंसान दिया
अब तेरी रज़ा है और तू ही जानता है
हमारा क्या फायदा क्या नुकसान कर दिया
Subscribe to:
Posts (Atom)