Saturday, 13 June 2020

Corona and God

किसी ने लिखा है...
कहाँ बैठ कर लिख रहा है लेख सारा
खुदा हमको तो तूने हैरान कर दिया
कड़ी रह गई रेलें बसें और जहाज
फ़ालतू पल में सारा सामान कर दिया
सब आस्तिक नास्तिक देख रहे हैं
मालिक एक है ये तूने ऐलान कर दिया
एक मिनट का जिसके पास समय न था
कैद घरों में वो इंसान  दिया
अब तेरी रज़ा है और तू ही जानता है
हमारा क्या फायदा क्या नुकसान कर दिया 

No comments:

Post a Comment