निरहंकारी होने से अपमान का
भय नहीं होगा.
Be egoless and you will not fear
insult.
स्वयं को आत्मा समझने से मृत्यु का भय नहीं रहेगा.
Remember that you are a soul. Then you
will not fear death.
सत्य बोलने से झूठ खुल जाने का भय नहीं होगा.
If you are truthful you will not fear
the disclosure of falsehood.
वर्तमान में जीने से भविष्य का भय नहीं रहेगा.
Live in present. You will not have fears of future.
कार्यकुशलता विकसित करने से कार्य सौंपे जाने का भय नहीं होगा.
Develop expertise then you will not
fear assignments.
मेहनती या कर्मठ होने से कार्य का भय नहीं रहता.
Be diligent then you will not fear work.
वायदा निभाने से उस व्यक्ति का सामना करने से नहीं डरेंगे.
Keep promises then you will not fear
to face the person.
चोरी न करेंगे तो पकड़े जाने का भय नहीं होगा.
If you do not steal you will not have the fear of being caught.
ईमानदार रहने से निर्भय बनते हैं.
Being honest makes you
fearless.
हर कार्य सफल हो जाए ये ज़रूरी नहीं ये स्वीकार करने से विफलता का भय
नहीं रहता.
Do not always expect hundred percent success. Then you will not
fear the failure.
अपनी गलती मान लेने का साहस करें तो लोगों का सामना करने का भय नहीं
होगा.
Accept your mistake and you will not fear to face others.
आत्मा के गुणों द्वारा सम्मान पाया हो तो दैहिक सौन्दर्य खोने का भय
नहीं रहेगा.
Earn respect through your (behavioural) qualities or soul’s
qualities. Then you will not fear to lose the bodily beauty.
ज्ञान अर्जित कर लें तो लोगों से बातचीत करने में भय नहीं लगेगा.
Acquire knowledge. Then you will not
fear in talking to people.
अनुभवी होने से भी निर्भयता आती है क्योंकि अनुभव भी हमें ज्ञानी
बनाता है.
Experience brings fearlessness because
it makes us knowledgeful.
किसी से अति मोह व किसी पर अति निर्भरता न हो तो उसके जाने का भय
नहीं लगेगा.
Do not develop strong attachment and dependence on anybody. Then you
will not fear his/her separation.
त्याग की क्षमता होने से नुकसान होने का भय नहीं लगता.
Ability to sacrifice makes us free from fear of loss.
कोई लोभ या स्वार्थ न रखने से किसी व्यक्ति के नाराज़ होने का भय नहीं
रहेगा.
Freedom from the greed of personal gains and interests will
eliminate the fear of someone being offended.
No comments:
Post a Comment