Saturday 25 April 2015

रहमदिल (Merciful)

रहमदिल (Merciful)
Meaning: Forgiving, compassionate, kind, pitying, lenient 
Charcteristics: 
  • One who does not hate.
  • Who helps everyone.
  • Supports the weak.
  • Does not make fum of someone.
  • Not revengeful.
  • Praises all.
  • Does not hurt.

अर्थ - दयालु, मेहरबान, कृपालु, तरस करने वाला.

लक्षण
·         किसी से नफरत या घृणा न करना.
·         निंदा करने वाले की भी प्रशंसा करना.
·         दोष भूलकर मदद करना.
·         कमज़ोर को सहारा देना.
·         किसी की कमी कमज़ोरी पर न हँसना.
·         किसी की कमी कमजोरी औरों से न कहना.
·         उसे स्वयम भी उसकी कमजोरी युक्ति से बताना ताकि उसे बुरा न लगे.
·         किसी की कमी कमज़ोरी दूर करने या छोड़ने में उसकी मदद करना.

रहम किस पर?
·         जिसके रहन सहन में, शरीर में या स्वभाव संस्कार में कोई कमी हो. जैसे असुन्दर नैन नक्श वाला, सांवला या अपंग हो, चाल - ढाल, डील - डौल में दोष हो, व्यसनी या अपराधी हो, गरीब या बीमार हो, बदतमीज़ या क्रोधी हो.
·         जिसे संबंधों से दुःख मिला हो या किसी अन्य प्रकार से दुखी हो.
·         स्वयं पर रहम – आत्मा पर.  आत्मा को (स्वयम को) दुर्गुणों या विकारों से मुक्त करवाना.
·         अपने शरीर पर भी रहम. शरीर को स्वस्थ व सलामत रखना ताकि आत्मा उसमें रह सके.
·         अपने से कमतर आर्थिक व सामाजिक स्थिति वालों पर रहम जैसे कनिष्ठ/ जूनियर, मज़दूर, नौकरों पर रहम.
·         अपने से शारीरिक रूप से कमतर लोगों पर रहम जैसे बच्चे, स्त्रियाँ और बुज़ुर्ग.

फायदे
विश्व्कल्याणकारी बनेंगे, दुआएं पाएंगे, सर्वप्रिय बनेंगे, प्रभुप्रिय बनेंगे, आत्मसम्मान आएगा, दुश्मन भी दोस्त बनेंगे, महान बनेंगे.

कैसे बनें रहमदिल?

दूसरों की परिस्थिति में स्वयम को रख कर देखने से. आत्मिक दृष्टि रखने से. बेहद स्नेही बनने से. निरंकारी बनने से. 

No comments:

Post a Comment