Thursday 30 April 2015

निरहंकारी / Egoless

निरहंकारी कौन? Who is egoless?

अपनी विशेषताओं को ईश्वर की देन समझते हैं. अपने सभी कर्म व सफलताएँ ईश्वर को समर्पित करते हैं.·       
 ये औरों से सम्मान की मांग नहीं करते बल्कि औरों को सम्मान देते हैं. बेशक कोई अपमान करने का प्रयास करे, ये अपने को कभी अपमानित या आहत महसूस नहीं करते. ये स्वयं को स्वयम सम्मान देते हैं.·         स्वयम को श्रेष्ठ और दूसरों को तुच्छ नहीं समझते. अपने से छोटों को भी सम्मान देते हैं. छोटों से सीखने में शर्म नहीं करते.

 ये औरों से रूठते नहीं हैं और बार बार माफ़ी भी नहीं मंगवाते. लेकिन गलती होने पर उसे जल्द स्वीकार कर लेते हैं और माफ़ी मांगने में देर नहीं लगाते. ये हठी नहीं होते. स्वयम को बार बार सही व औरों से बेहतर  सिद्ध करने का प्रयास नहीं करते.  

औरों को भी जल्दी माफ़ कर देते हैं. राई का पहाड़ नहीं बनाते. बदला लेने का मौका नहीं ढूंढते.
ये विनम्र होते हैं. अपनी निंदा को सहजता से लेते हैं और अपनी कमी दूर करने का प्रयास करते हैं.
अपना सामान उठा कर चलने में, सफाई का काम करने में शर्म नहीं करते.
अपनी योग्यताओं का ढिंढोरा नहीं पीटते. अपने मुँह मियाँ मिटठू नहीं होते. ये नहीं कहते कि मेरे बिना फलां काम संभव न था.
औरों को आगे बढ़ाते हैं. हर जगह मैं ही आगे रहूँ ये भावना नहीं रखते.
ये सब के साथ मिलजुल कर रहते हैं. बिना मांगे मदद करते हैं अर्थात स्वतः सहयोगी होते हैं. किसी को मुश्किल काम दे कर फिर ये इंतज़ार नहीं करते की देखें अब मेरे पास आए बिना इस काम को कैसे करेगा.

The egoless person-


Considers his virtues and abilities as God's gift. Dedicates his work and success to God.
Does not demand respect from others but gives respect. If anybody tries to disrespect he is determined not to feel offended. He is self respecting.
Does not think himself better than others and look down upon others. Respects the persons younger or junior to him. Does not feel shame in learning things from juniors.
Does not take offense and does not make others apologize repeatedly. When he does something wrong, admits it easily and does not delay in apologizing. He will not be stubborn or obstinate. He does not prove himself right and better again and again.
He forgives easily. Does not magnifies small things. Does not take revenge.
He is polite. Accepts his criticism easily and tries to rectify his wrong behaviour.
Does not feel inferior in picking his own luggage and doing cleaning work.
Does not always talk about his abilities and skills. Does not believe in self praise. Does not say that the work was not possible to be completed without him. 
Helps others in progressing and joining the front line. Does not want that he should be visible everywhere and be ahead of others.
Works as a team. Offers help to others and is very cooperative. Does not give difficult tasks to others and then wait that how will it be accomplished without his help.

No comments:

Post a Comment