Monday 27 April 2015

दूरदर्शी (Foresighted)

दूरदर्शी (Foresighted)

दूरदर्शी व्यक्तियों में पूर्वानुमान व पूर्वाभास की क्षमता होती है. इन्हें समय के बदलाव की दिशा का अंदाज़ा होता है. ये औरों से आगे की सोचते हैं. अगली पीढ़ियों के लिए भी सोचते हैं व उनकी भलाई तथा सुख का इंतज़ाम करते हैं. ये अच्छे योजनाकार होते हैं इसीलिए ये विकास के कार्यों में भी योगदान देते हैं.

ये अपने व औरों के अनुभवों से सीखते हैं. ये अच्छे सलाहकार होते हैं. इनके पास समस्याओं के समाधान होते हैं. लोग इनसे राय लेने आते हैं. ये नेतृत्व के गुण वाले व औरों के लिए पथ प्रदर्शक होते हैं. इनकी सोच गहरी व दृष्टि विशाल होती है. इनकी विश्लेषण करने की क्षमता भी बढ़िया होती है. ये फायदे या नुकसान का अंदाज़ा पहले ही लगा लेते हैं. ये किसी समस्या के कई समाधानों पर विचर करने की क्षमता रखते है व उनके दूरगामी प्रभावों को भी देख पाते हैं. इनकी निर्णय शक्ति अच्छी होती है. इन्हें लक्ष्य स्पष्ट होते हैं जिनकी तरफ ये बिना भटकाव एकाग्रता से बढ़ते हैं. इससे समय और शक्ति बेकार नहीं होते और ये सफलता को पाते हैं.

No comments:

Post a Comment