कितने भाग्यवान हैं हम कि
अब भी तसल्ली नहीं हुई तो हेलेन केलर के बारे में पढ़ें.
- हमारे अंग सलामत हैं.
- हमारे माता पिता जिंदा हैं.
- हमें पेट भर रोटी मिलती है.
- हमारे सर पर छत है.
- हम स्कूल , कॉलेज जा पाते हैं.
- हमारा दिमाग ठीक काम करता है.
- दैनिक कार्यों लायक पानी हमारे घर पर ही आ जाता है.
- हम समर्थ हैं कि बीमार होने पर हम डॉक्टर के पास जा पाते हैं.
- हमारे पास जीवन का लक्ष्य है.
- दुनियां में कई लोग हैं जिन्हें हमारी ज़रूरत है.
- ईश्वर ने हमें कुछ ख़ास कामों को करने भेजा है जिन्हें हमारे अलावा कोई नहीं कर सकता था.
- हमारे बिना ये सृष्टि चक्र आगे बढ़ ही नहीं सकता क्योंकि इसमें हमारा पार्ट फिक्स है.
No comments:
Post a Comment