Friday 5 June 2015

Cancer Survivors Day

भारत सहित कई  देशों में जून का पहला रविवार कैंसर सर्वाइवर्स  दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इसे वर्ष 1988 से मनाया जा रहा है.

  • इस दिन कैंसर पर विजय पाने वालों का उनकी मजबूती और हिम्मत के लिए सम्मान किया जाता है. 
  • परिवार के सदस्यों, मित्रों व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग की भी सराहना की जाती है.
  • ख़ुशी मनाने के लिए रंगारंग आयोजन किये जाते हैं. 
  • लोगों में इससे बचने की जागृति बनी रहे इसलिए दिवस मनाए जाते हैं. 


कहते हैं  ' कोई लाख करे चतुराई, भाग्य का लेख मिटे न रे भाई'.

फिर भी

  • कैंसर के बारे में अपना ज्ञान बढाएं. 
  • जीवन शैली के सुधार पर यथासम्भव ध्यान दें. 
  • अच्छे कर्मों द्वारा औरों की दुआएं पाएं.
  • वातावरण को स्वच्छ, प्रदूषण रहित रखने में अपना योगदान दे.
  • मन को दर्द में न जाने दें . 
  • ईश्वर को याद रख निर्भय - निश्चिन्त रहने का प्रयास करें. 

No comments:

Post a Comment