Sunday 10 May 2015

आज्ञाकारी / Obedient


अर्थ

आज्ञाकारी होने का अर्थ है. जायज़ सत्ता के आदेशों व निर्देशों का पालन करना जैसे आर्मी में जो कमांड में हो, नौकरी में बॉस, घर में माता पिता, स्कूल कॉलेज में टीचर, राजनीति में शासक व अध्यात्म में ईश्वर के आदेशों का पालन करना. ध्यान रखने योग्य यह है कि किन्ही खास हालत में आदेश अगर नैतिकता के मानदंडों पर खरा न उतरता हो तो उसे न मानना भी उचित होता है.



क्यों ज़रूरी है आज्ञापालन? / आज्ञा पालन करने से फायदे

  • समाज की किसी भी संस्था या संगठन का प्रशासन चलाने के लिए आज्ञापालन आवश्यक होता है. आज्ञापालन करने से व्यवस्था व अनुशासन बने रहते हैं.
  • कार्य सम्पन्न करवाने के लिए आज्ञाएँ दी जाती हैं. कुछ लोग आदेश पाए बिना कुछ भी कार्य नहीं करते. आदेश देने पर ही वह कार्य में लगते हैं. अतः आज्ञाकारी होने से वे कर्मशील बनते हैं.
  • कुछ लोगों को पता नहीं होता की क्या करना चाहिए. उनके पास ज्ञान की कमी होती है. आज्ञापालन करने से वे सही दिशा में बढ़ते हैं.
  • अपने से अनुभवी की आज्ञा का पालन करने से सीखते हैं और अनुभवी बनते हैं.
  • सेवाएँ लेने के लिए भी आज्ञा डी जाती है. अतः आज्ञापालन करने से दुआएं और स्नेह पाते हैं.
  • आज्ञापालन करने से सेफ रहते हैं व संरक्षण पाते हैं क्योंकि अथोरिटी आज्ञा मानने वाले की ज़िम्मेदारी भी लेती है.
  • आज्ञाकारी होने से ईनाम, उन्नति या उच्च पद के अधिकारी बनते हैं. आज्ञापालन करने से सजाओं से भी बचते हैं.
  • आज्ञाकारी बनने से जिसकी आज्ञा का पालन करते हैं उसे सम्मान देते हैं व बदले में सम्मान पाते हैं.
  • आज्ञाकारी बनने से ही मददगार और वफादार कहलाते हैं तथा औरों के लिए उदाहरण बनते हैं.
  •  



No comments:

Post a Comment