दृढ़ता / मजबूत इरादे /
Determination
·
उसे अपने लक्ष्य स्पष्ट होंगे. उसे स्वयम की क्षमताओं पर
विश्वास होगा. समर्थ व शक्तिशाली विचारों वाला होगा. हिम्मतवाला होगा.
·
उसकी निर्णय शक्ति अच्छी होगी. फैसले लेने में अत्यधिक
देर नहीं लगाएगा. काल करे सो आज कर आज करे सो अब में यकीन रखने वाला होगा.
·
एकाग्रता वाला व अथक होगा. हार नहीं मानेगा. कार्य को
नियमितता व निरंतरता से करेगा. आलस्य व अलबेलापन नहीं होगा.
·
वह सकारात्मक सोच वाला होगा. कार्य पूरा करने के लिए नए
मार्ग खोजेगा, नई विधियाँ अपनाएगा, नई युक्तियाँ रचेगा. अतः विघ्न विनाशक या
निवारण स्वरूप होगा.
·
अनुशासित होगा. नियमों, निर्देशों व आदेशों का पालन
करेगा.
·
जो सोचेगा वो करेगा. कथनी करनी भी समान होगी.
·
स्थिरबुद्धि होगा. बार बार फैसले नहीं बदलेगा. क्यों, क्या
के चक्कर में नहीं पड़ेगा. दूसरों के प्रभाव में आकर अपनी दिशा नहीं बदलेगा. मुश्किलें
आने पर भी अचल अडोल रहेगा, दिल-शिकस्त नहीं होगा.
·
जिम्मेदारियों को भली भांति निभाएगा. अतः सुख देने वाला
होगा.
·
संतोष के गुण के कारण ज्यादा भटकाव में नहीं होगा. कोई
प्रलोभन उसे आकर्षित नहीं कर पाएगा.
वह निर्भय व निश्चिन्त होगा.
फायदे
·
विश्वासपात्र, सम्माननीय व साख वाला बनेगा.
·
दूसरे उससे प्रभावित होंगे. प्रभावशाली व्यक्तित्व
बनेगा. उदाहरण मूर्त व प्रेरणास्रोत होगा. समाज में बदलाव लाने का कारक बनेगा.
·
भटकन न होने के कारण समय और शक्ति की बचत होगी.
·
ज़िम्मेदार व सुखदायी होने के कारण मजबूत सम्बन्ध बनेंगे.
·
वायदे निभाएगा अतः उसके बोल का भी मोल होगा.
·
असम्भव को भी सम्भव करके दिखा सकेगा. स्वयं में परिवर्तन
करना भी उसके लिए सम्भव होगा. व्यसनमुक्त होगा.
No comments:
Post a Comment