Friday 8 May 2015

नियमितता / Regularity

नियमितता / Regularity

नियमितता का गुण इंसान के संस्कार परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. किसी अच्छे कार्य को (अच्छी आदतें) नियमित रूप से करने से वह हमारा संस्कार बन जाता है जो पुराने गलत संस्कार का स्थान ले लेता है. कार्यों को नियमित रूप से न करके बीच बीच में छोड़ देने से उन्नति रुक जाती है और लक्ष्य पाने में अधिक समय लग जाता है. किसी कार्य में एकाग्रता व अच्छी गुणवत्ता पाने के लिए भी नियमित होकर अभ्यास की ज़रूरत होती है. कहते हैं न
करत करत अभ्यास के जड़ मति होत सुजान
रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान

अभिप्राय है कि नियमित रूप से तो रस्सी भी पत्थर पर घिसती रहे तो पत्थर कट जाता है. अतः नियमितता अकुशल व्यक्ति में भी कौशल भरती है. 

नियमितता से जीवन अनुशासित बनता है. निश्चयों में दृढ़ता आती है. स्वयं पर नियंत्रण की अनुभूति होती है. इससे हम आलस्य पर विजय पाते हैं और हमारे कार्य अधूरे छूटने की बजाए पूर्णता को पाते हैं. नियमितता के गुण से हम औरों के लिए भरोसेमंद बनते हैं व सम्मान भी पाते हैं. 

Regularity plays an important role in changing old habits or long-set / deeply embedded behavioural patterns. When we repeat a desirable behaviour many times regularly it will become our habit or Sanskaar replacing the old and the undesirable one. While trying to develop a new and good habit when we become irregular i.e. give a gap or break our progress stops. We may need to start afresh again and again. To bring about concentration and good quality practice is needed. It is said that ' Even if a rope rubs a rock regularly for a long time it may create a cut in the rock.
Regularity makes us disciplined. Our will power becomes strong. it becomes possible to rule on our own self. Regularity helps us beat our lazyness. Our works will not be left half done. The virtue of regularity makes people rely on us and eventually respect us.

No comments:

Post a Comment