Tuesday 26 May 2015

सरलता / Genuine, Innocent


सरलता का अर्थ है साफदिली, भोलापन और सहजता. सरल वह व्यक्ति है जिस को कपट या छल न आता हो; जिसका व्यवहार नाटक रहित हो, जिसने व्यवहार को रचा न हो; जहाँ छद्म न हो; तथा जिसका मन स्पष्ट, सच्चा, खरा, निर्मल, बनावट रहित व दर्पण की तरह साफ़ हो.
सादगी और सरलता में अंतर है. सीधे साधे रहन सहन को सादगी कहते हैं जबकि सीधे सादे मन को सरलता कहते हैं.
सरल हृदय लोग जो बात आपके सामने कहेंगे वही पीठ पीछे भी कहेंगे. वे सामने मीठे और पीठ पीछे कड़वे नहीं होते. इन्हें बात को घुमा फिरा कर कहना अच्छा नहीं लगता. इन्हें लोगों के कटाक्ष व उपहास भी कम समझ में आते हैं. ये अपनी कमियां भी आसानी से बता देते हैं. इनके पास बहुत कुछ राज़ या रहस्य नहीं होते.

सरल ह्रदय को ईश्वर सहजता से प्राप्त होते हैं. कहते हैं सरल आत्मा के साफ़ आईने में परमात्मा का प्रतिबिम्ब आसानी से व स्पष्ट दिखता है. वे ईश्वर को दिल में रखते हैं और ईश्वर उन्हें अपने दिल में बैठाते हैं. 

No comments:

Post a Comment