अथकता
/ Tirelessness
Characteristics
- A tireless person works with devotion. He does not give in and leave the work incomplete.
- He works consistently. Tries constantly. Does not rest more than required.
- Does the work or performs the activity on a regular basis. He does not give long breaks.
- He sleeps less, just enough to refresh.
- He has a happy face and works with enthusiasm.
How to become tireless?
- When the work is done right direction and as per the aim it will be less tiring.
- When a right work is done following the right procedure it will be less tiresome.
- When the progress of work is also visible or being experienced then the required energy level is also maintained.
- When a the work is of our interest and it has not been imposed then we tire less. Therefore it is desirable that people are assigned works of their interest.
- Affinity for the work also reduces fatigue. There should be a feeling that the work belongs to us or is being done for our own people.
- Person in love with the aim will be tireless.
- When the work is thought to be of God, there will be less fatigue.
A tireless person achieves more.
A tireless person is successful in satisfying himself and others. He is recipient of blessings.
Even the tasks seeming impossible become possible for a tireless person.
अथक (Tireless) का अर्थ है अविश्रांत, न उकताने वाला, न थकने वाला या अक्लान्त.
लक्षण
- लगन से कार्य करने वाला होता है. आसानी से हार मान कार्य नहीं छोड़ता.
- निरंतर कार्य करता है. लगातार प्रयास करता है. अविराम श्रम करता है.
- नियमितता से काम करता है. कभी छोड़ दिया कभी फिर शुरू कर लिया ऐसा रवैया नहीं होता.
- कम सोता है. निद्राजीत बनता है.
- हर्षित चेहरे वाला होता है. उमंग उत्साह से काम करता है. .
कैसे
बनें अथक ?
- कार्य सही दिशा में लक्ष्य के अनुरूप हो रहा हो तो थकावट नहीं होती.
- सही कर्म को श्रेष्ठ विधि से किया जाए तो वह थकाता नहीं.
- कार्य से प्राप्ति का अनुभव भी साथ-साथ हो रहा हो तो ऊर्जा बनी रहती है.
- कार्य मजबूरी की बजाए रूचि से किया जाए तो थकान नहीं होती. प्रयास करना चाहिए कि लोगों को उनकी रूचि के कार्य दिए जाएँ.
- कर्म के प्रति अपनत्व जितना होगा थकन उतनी कम होगी. ये एहसास ज़रूरी है कि वह कार्य अपना है, अपनों का है या अपने लिए किया जा रहा है.
- लक्ष्य से प्रेम करने वाला अथक होगा.
- भगवान का कार्य समझने से थकावट नहीं होती.
फायदे
·
जो अथक
है वह अधिक प्राप्ति करता है.
·
जो अथक
है वह स्वयम को व औरों को भी संतुष्ट कर पाता है. दुआएं लेता है.
·
अथक
व्यक्ति के लिए असम्भव काम भी सम्भव हो जाता है.
No comments:
Post a Comment