Sunday 10 May 2015

साहसी / Courageous


लक्षण

·         साहसी व्यक्ति अज्ञात का सामना करने की हिम्मत रखने वाला होता है. वह कुछ ऐसा भी आज़मा सकता है जो औरों ने पहले न किया हो. वह भय की दिशा में बढ़ता है जहाँ और लोग जाने से कतराते हैं.
·         वह कुछ बड़ा करने के लिए कुछ खोने के लिए तैयार रहता है. उसमे जोखिम उठाने और नुकसान झेलने की क्षमता होती है. वह पराजय या असफलता से नहीं डरता.
·         उसमे उपहास या अपमान सहने की भी क्षमता होती है. लोग क्या कहेंगे इसकी वह परवाह नहीं करता.
·         वह दृढ़ निश्चयी होता है. लोगों के डराने से भी पीछे नहीं हटता. अपने विवेक से काम ले आगे बढ़ता है.
·         धारा के विपरीत जाने का पुरुषार्थ भी वह कर सकता है. विपत्ति से नहीं डरता व विपरीत परिस्थिति में भी शांत रहता है.
·         अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत रखता है. संघर्ष की ताकत रखता है.
·         दबावों के विरुद्ध भी काम कर सकता है. गलत कार्य या गलत मांग के लिए मना करने से नहीं हिचकता.
·         अति सकारात्मक व अतिआशावादी होने के कारण वह बड़े कदम उठा सकता है. उसे स्वयम पर बहुत विश्वास होता है.
·         बार बार असफल होने पर भी प्रयासों को बंद नहीं करता. मदद न मिलने पर भी आगे बढ़ता रहता है.  

·         मन से सदा युवा होता है. मेहनत में यकीन रखता है. बड़े कार्य को भी छोटा समझता है. 

फायदे

साहसी व्यक्ति को ईश्वर की मदद स्वतः मिलती है. साहसी व्यक्ति बड़े आन्दोलन खड़े करते हैं व बड़े परिवर्तन लाते है. शोषण के खिलाफ बोल पाते हैं. उसे रोक पाते हैं. कुरीतियों को मिटाने के निमित्त बनते हैं. दुर्गम स्थानों पर विजय पाते हैं जैसे पर्वत की चोटियाँ, सागर की गहराइयाँ, नए ग्रह, नए द्वीप, आदि. साहसी व्यक्ति सौभाग्य को आमन्त्रण देते हैं. असाधारण कार्य करने के कारण असाधारण सम्मान पाते हैं. इनका नाम अमर हो जाता है. 

No comments:

Post a Comment