Wednesday 13 May 2015

गंभीरता / Seriousness/ Maturity


गम्भीरता के गुण वाले व्यक्ति विचारशील होते हैं. ये स्वयम और जीवन के बारे में गहराई से सोचते हैं. उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य स्पष्ट होते हैं. उन लक्ष्यों को पाने के लिए वे सोच समझ कर योजना बनाते हैं और उस योजना के अनुसार चलते भी हैं.
ये जो सोचते है वही कहते हैं और जो कहते हैं वही करते हैं. अतः इनके बोल और व्यवहार भरोसे के लायक होते हैं.
ये निष्ठावान होते हैं व अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं.
ये अनुशासित होते हैं अतः नियमानुसार चलते हैं और समय के पाबन्द होते हैं.
ये अल्पभाषी होते हैं. विस्तार की बजाए सार में बात करते हैं.
ये अपने हर क्रम पर पूरा ध्यान देते हैं और शालीन व्यवहार करते हैं.
ये धैर्य व ध्यान से सुनने वाले अच्छे श्रोता होते हैं.


No comments:

Post a Comment